बोकारो, मार्च 3 -- जरीडीह बाजार। एनसीओईए (सीटू) सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में की गई। निर्णय लिया गया 19 मार्च को बोकारो कोलियरी का चक्का जाम किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान तथा क्षेत्रीय सचिव सह केंद्रीय कमेटी के सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर एवं शिफ्टिंग एरिया के असंगठित मजदूरों सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था। लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधन ने आज तक उस पर गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके चलते मजबूर होकर यह निर्णय लिया गया। अगर उसके बाद भी क्षेत्रीय प्रबंधन ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो पूरे प्रक्षेत्र का चक्का जाम किया जायेगा। भोला रजक, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र मेहतरू, चंद्रिका सहानी, भुवन, शं...