बोकारो, अगस्त 19 -- आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल लाराबाद कोडरमा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 पदक अपने नाम किए व अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कैडेट फ्रेशर के वर्ग में रोहित कुमार महतो व विशाल कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल करके विद्यालय का नाम रौशन किया। कैडेट फ्रेशर वर्ग में ही अर्णव कुमार,चिराग कुमार व नैतिक रजक ने विद्यालय को 3 रजत पदक हासिल किया। छात्रों ने यह सफलता विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भोला महतो के निर्देशन में हासिल की। इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...