चाईबासा, जुलाई 27 -- गुवा संवाददाता। सारंडा क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही लगातार जोरदार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित है वहीं लगातार भारी बारिश से कारों नदी ने अपना रोद्र रूप धारण कर लिया है। गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले बोकना स्थित लोहा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। हालांकि गुवा से बड़ाजामदा जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक बोकना पुल होकर और दुसरा रास्ता है हाथी चौक होकर। सारंडा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश को लेकर गुवा प्रसाशन ने कारों नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत करते हुए अपील किया गया है कि सभी कारों नदी के ऊपरी हिस्से में चलें जाएं। तभी इससे बचा जा सकता है। हालांकि अधिकतर वाहन चालक गुवा से बड़ाजामदा बोकना पुल से होकर ही जाते हैं। क्योंकि गुवा से बोकना इस रास्ते मात्र 9 किलोमीटर की दूरी है। वही गु...