गाजीपुर, नवम्बर 28 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसानों के लिए छुट्टा पशु चिंता का कारण बने हैं। खेतों में बोई गई फसल को बचाने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं फिर भी पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों को पैदवार कम होने की चिंता सता रही है। रेवतीपुर क्षेत्र में किसानों ने फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए जाल, रस्सी से खेत को घेरा है।उसके बाद भी फसल को पशु नष्ट कर दे रहे हैं। मजबूरी में किसान ठंड में भी खेतों की रखवाली कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान बालाजी यादव, करुणा सागर पांडे, अखिलेश राय आदि ने बताया कि रेवतीपुर गांव के वेंकटेश मंदिर के समीप मेन रोड के समीप सैकड़ों बीघा फसल बोई गयी है। फिर भी आवारा पशु दर्जनों की संख्या में फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को आवारा पशुओं को सुर...