गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बरसिहा गाव में दोपहर डेढ़ बजे बोए गए गेहूं के खेत में पानी भरने वाले पड़ोसी पर हरपुर बुदहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरसिहा निवासी शशिकला देवी पत्नी रामउजागिर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दोपहर को उनके पड़ोसी अस्मित यादव ने उनके बोई गई गेहूं की फसल में जबरजस्ती पानी भर दिया, जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनसे मारपीट की और भद्दी- भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट पुलिस ने आरोपी अस्मित यादव पर बीएनएस की सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...