नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- बोइत बंदान उत्सव का किया आयोजन नई दिल्ली, व.सं। त्यागराज नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व और बोइत बंदान उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह वार्षिक आयोजन मंदिर द्वारा आयोजित सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों में से एक रहा। इसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में बिजय नायक रहे। मंदिर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति उनके सहयोग और समर्थन को प्रदर्शित किया। दिन का शुभारंभ प्रातः पांच बजे मंगला आरती और स्नान पूजा से हुई। इसके उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का "सुन बेष" (स्वर्ण परिधान) में भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालुओं क...