नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, व.सं.। त्यागराज नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व और बोइत बंदान उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस वार्षिक आयोजन में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि बिजय नायक ने मंदिर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति उनके सहयोग और समर्थन को प्रदर्शित किया। दिन का शुभारंभ प्रातः पांच बजे मंगला आरती और स्नान पूजा से हुआ। इसके उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का 'सुन बेष' (स्वर्ण परिधान) में भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद भजन, कीर्तन और दीपदान जैसे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...