देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। खेल विभाग की ओर से अंडर-17 बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 06 और 07 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि पवेलियन ग्राउंड में प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2009 के बाद का होना चाहिए। उनको अपना जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड भी साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...