नई दिल्ली, मई 5 -- रितेश देशमुख हाल ही में फिल्म रेड 2 में नजर आए हैं। फिल्म में वह विलन बने हैं। रितेश और सलमान खान का काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। अब रितेश ने सलमान खान के उस कमेंट पर रिएक्ट किया है जिसमें एक्टर ने कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में कम सपोर्ट मिलता है जबकि वह हमेशा सबको सपोर्ट करते हैं।सलमान को लेकर बोले रितेश नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, 'शायद वह सही हैं। वह हमेशा मुझे कॉल करते हैं और कहते हैं अभी मुझे अपना ट्रेलर भेजो। वह हमेशा यह ध्यान रखते हैं कि वह आपके लिए कुछ करें और ऐसे ही वह इंसान हैं। एक इंसान होने के नाते हम हमेशा अपने लोगों का सपोर्ट करते हैं जो हमारे साथ हैं और उनका भी जो नहीं हैं।'शाहरुख-अभिषेक के साथ रिश्ता रितेश ने आगे इंडस्ट्री में उन्हें मिल रहे सपोर्ट को...