वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल (एचएचआई)की ओर से बॉलीवुड नाइट का धमाकेदार आयोजन किया गया है। इस मौके पर होटल में आने वाले मेहमानों को गाला डिनर में 126 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। यह जानकारी होटल के जीएम विवेक कुमार, सेल्स हेड अरविंद कुमार दुबे और हेड शेफ जोसेफ ने शनिवार को एचएचआई में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन बीते पांच वर्षों की तुलना में सबसे अलग होगा। नव वर्ष के स्वागत में होने वाले इस आयोजन में परिवार अथवा जोड़ों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बॉलीवुड नाइट में मुंबई से बैंड को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...