विकासनगर, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मायादेवी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। वालीबॉल प्रतियोगिता में टीम आशीष ने टीम लक्ष्य को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए विवि के कुलपति प्रो. अशीष सेमवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की बधाई दी। कहा कि सभी आपसी सद्भाव से खेल भावना के साथ खेलें। उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल ने कहा कि हमें प्रदेश में हर स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोजने व उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता के पहले दिन शॉटपुट में छात्रा वर्ग में शोभा ने खिताब पर कब्जा किया। छात्र वर्ग में प्रियांश विजेता रहे तथा नितिन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। जबकि शशांक तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में सुमित ने पहला स्था...