रिषिकेष, जनवरी 25 -- देश भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही फिल्म 'बॉर्डर 2' में डोईवाला के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी सिख रेजिमेंट के एक सैनिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें देश की रक्षा के लिए तत्पर युवा भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को दर्शाया गया है। फिल्म 'बॉर्डर 2' गत 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। यह वर्ष 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाती है। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह पेशे से एसी रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। फिल्म में वे अभिनेता सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जसप्रीत सिंह ने बताया कि बीते वर्ष फरवरी माह में देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में फिल्म की ...