नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी 3 के साथ अपनी शानदार शुरुआत कर ली है। एक्ट्रेस की फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉर्डर 2 की आंधी के बीच फिल्म ने ओपनिंग डे पर सधी हुई कमाई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर टिक गई है। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि रानी की इसी सीरीज की फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2 ने सालों पहले 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। उस हिसाब से रानी की मर्दानी 3 की शुरुआत खास नहीं रही है।मर्दानी सीरीज की कमाई Sacnilk के अनुसार साल 2014 में आई रानी मुखर्जी की मर्दानी ने अपने पहले दिन 3.40 करोड़ रुपए नेट कमाए थे। करीब 12 साल पहले किसी फीमेल सेंट्रिक फिल्म का इतने करोड़ कमाई करना बड़ी बात थी।...