महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस व एसएसबी की टीम को एक कामयाबी मिली है। सोनौली पुलिस व एसएसबी 66वीं वाहिनी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल सीमा के निकट फरेंदी तिवारी गांव के पास घेराबंदी कर एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भारी मात्रा में नशीली इन्जेक्शन बरामद किया गया है। मामले में सोनौली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। पिछले एक माह में सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं व इन्जेक्शन की बड़ी खेप बरामद हो चुकी है। इसमें एक दर्जन से अधिक कारोबारी जेल जा चुके हैं। बावजूद सीमा पर नशीली दवाओं का कारोबार थमता नहीं दिख रहा है। एसपी के न...