मोतिहारी, जनवरी 25 -- रक्सौल , हिन्दुस्तान संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से गश्त और जांच अभियान चला रही है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सभी बाहरी समवाय पोस्टों पर तैनात एसएसबी के जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। सीमा क्षेत्र में पैदल व वाहन गश्त की संख्या बढ़ा दी गई है। यह जानकारी एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पाण्डेय व रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने दी। पहचान पत्र के आधार पर दी जा रही प्रवेश की अनुमति : एसएसबी सूत्रों के अनुसार, सीमा के मुख्य प्रवेश द्वार मैत्री पुल पर इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल से...