रुडकी, नवम्बर 25 -- झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश चेक पोस्ट बॉर्डर पर मंगलवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया तथा चौपहिया वाहनों की सख्ती से चेकिंग की। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में यह चेकिंग की जा रही है। थाना झबरेडा की सीमा कई स्थानों से उत्तर प्रदेश से मिल रही है। सर्दीयों का मौसम शुरू हो चुका है। कितनी ही बार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव में अपराध कर कुछ अपराधी उत्तराखंड में आकर शरण ले लेते हैं। इस लिए किरायेदारों का सत्यापन भी समय समय पर किया जाता है। इस दौरान इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन चौहान, लखनौता पुलिस चौकी...