महाराजगंज, नवम्बर 25 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव और एसएसबी की टीम ने रविवार की रात में गश्त के दौरान 480 शीशी नेपाली शराब की खेप पकड़ी है। इस मामले में आबकारी निरीक्षक की ओर से आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। आबकारी निरीक्षक झुलनीपुर क्षेत्र में एसएसबी जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लाइन टोला बहुआर गांव की तरफ एक व्यक्ति नेपाली शराब लेकर भारत में घुसपैठ कर रहा है। सूचना पर गश्ती दल को तैयार करके सभी लोग लाइन टोला बहुआर गांव में पहुंचे। इस दौरान देखा गया की अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 500 से लगभग 300 मीटर पूरब की दिशा में लगभग 20 मीटर भारत की सीमा में एक व्यक्ति केले की बागान में बैठा है। टीम को पास आता देख वह शख्स उठ कर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया तो वह नेपाल की सीमा मे...