सिमडेगा, अगस्त 19 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित नवाटोली गांव के समीप बॅायलर मुर्गा लदा एक ट्रक पलट गई। दुर्घटना में वाहन के चालक बाल बाल बच गए। लेकिन वाहन में लदे कई बॉयलर मुर्गे की मौत हो गई। बताया गया कि बॉयलर मुर्गा लदा एक ट्रक मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहा था। इसी क्रम में नवाटोली के समीप एक यात्री बस से पास लेने के क्रम में चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते हुए पलट गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...