उत्तरकाशी, दिसम्बर 9 -- युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी में भ्रष्टाचार की जांच व युवा कल्याण अधिकारी के स्थानातंरण की मांग को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार का पीआरडी जवानों ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचने पर बॉबी पंवार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ओर बॉबी पंवार को रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस सुरक्षा के बीच बॉबी पंवार डीएम से मिले और उनको विभाग की यथा स्थिति से रूबरू करवाया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और जल्द जांच कमेटी गठित करने की बात कही। बता दें कि गत दिवस सोमवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने युवा कल्याण विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पीआरडी स्वयं सेवकों की नियुक्ति में पारदर्शिता न ...