आगरा, जून 18 -- श्री घासी बाबा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी में चल रहे बॉक्सिंग समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। कैंप गरीब बच्चों को नि:शुल्क बॉक्सिंग की ट्रेनिंग कराई गई। बीते कई वर्षों से कैंप में आने वाले दर्जनों बच्चे ट्रेनिंग से फायदा उठाकर स्टेट व नेशनल लेवल पर पदक जीत चुके हैं। बॉक्सिंग कोच शिशुपाल चाहर ने बताया कि कैंप में 60 से अधिक बच्चों ने ट्रेनिंग ली। समापन के अवसर पर गौरव यादव, विजेंद्र कुमार, पार्षद अतुल अवस्थी, पंकज शर्मा, नरेश चाहर, बॉबी चाहर, अक्षय सिंह, मनोज गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...