गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- - महामाया स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए रविवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में नोएडा, बुलंदशहर और गाजियाबाद के खिलाड़ियों के बीच अलग अलग वर्ग में मुकाबले हुए। इस दौरान 54 किग्रा. भारवर्ग में समीक्षा ने गरीमा को मात दी। 48 किग्रा. भारवर्ग बालिका में द्रोणिका ने आस्था को, 50 किग्रा. भारवर्ग में अनन्या ने माही को, 48 किग्रा. भारवर्ग बालक में प्रिंस ने यश को, 54 किग्रा. भारवर्ग बालक में निशांत ने धीरज को हराया। 52 किग्रा. भारवर्ग बालक में हार्दिक ने रोहित को, 35 किग्रा. भारवर्ग में यश ने अविराज को, 38 किग्रा. भारवर्ग में अयान ने अनिरूद्ध को और 48 किग्रा. भारवर्ग बालक में निर्भय ने नितिन को हराया।...