मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को मंडल स्तरीय बालक बॉक्सिंग ट्रायल आयोजित किए गए। ट्रायल के माध्यम से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। ट्रायल में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक मोहन पहलवान स्टेडियम मथुरा में आयोजित की जाएगी। टीम में मेरठ से अभय मलिक, अनिक बाबरा, अभिनव, अविरल और विराट कश्यप का चयन किया गया। बुलंदशहर से कृष्ण कुमार और सोहम, बागपत से वंश, गौतमबुद्धनगर से भविष्य नागर, अजय सिंह, भव्य प्रताप और मानव बसोया और गाजियाबाद से हर्ष यादव, लक्ष्य फोगाट और वर्णित मलिक का चयन किया गया। टीम के चयन पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष भीष्म सिंह, स...