हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। खेल विभाग और बॉक्सिंग संघ के समन्वय से जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग ट्रायल 21 दिसंबर को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। इसमें विभिन्न भार वर्गों 44 से 80 किलो और 80 किलो से ऊपर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ट्रायल में अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर पहुंचें। चयनित खिलाड़ी 27 से 29 दिसंबर तक पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित एसजी गार्डन में आयोजित जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...