कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 अक्तूबर के बीच मेरठ में किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए कानपुर मंडल की टीम का चयन शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। बाक्सिंग कोच अल्पना शर्मा ने ग्रीन पार्क की बाक्सिंग रिंग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने के बाद टीम की घोषणा की। ग्रीन पार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि मंडल की टीम में अंश कुमार, रुद्र त्रिपाठी, विराट शर्मा, प्रज्जवल, शौर्य यादव, दिव्य मोदी, ओम सैनी, सचिन सिंह, सार्थक कटियार, दिग्विजय सिंह का चयन 46 से 92 किग्रा भारवर्ग में हुआ है। मंडल की टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी स्टेट बाक्सिंग में अपने-अपने भारवर्ग में पदक के लिए पंच लगाएंगे। उन्ह...