गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग का बॉक्सिंग का जिला स्तरीय महामाया स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित होगा। इसमें चयन होने पर जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को मंडल ट्रायल में दावेदारी दिखाने का मौका मिलेगा। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता तीन जून से छह जून तक झांसी में खेली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए मेरठ मंडल टीम का चयन होना है। इसी को लेकर महामाया स्टेडियम में 29 को बॉक्सिंग का जिला स्तरीय ट्रायल होगा। ट्रायल में चयनित होने खिलाड़ी 30 मई को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल ट्रायल में भाग लेंगे। मंडल ट्रायल में चयन होने के बाद खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...