वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित रुइया ग्राउंड पर टारगेट क्लब एवं बॉएज क्रिकेट क्लब मुगलसराय के बीच खेला गया। इसमें बॉएज क्लब ने 81 रन से जीत हासिल की। बॉएज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाये। इसमे सचिन महतो ने 27 गेंद पर 57 रन बनाये, निखिल ने 21 गेंद पर 46 रन की पाली खेली। सत्या ने 23 गेंद खेल कर 39 रन बनाए एवं सुभम ने 23 गेंद पर 40 रन का योगदान दिया। टारगेट क्लब मुगलसराय की तरफ से हर्ष ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। चंदन एवं श्रेयांश ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में टारगेट क्लब 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन बना सकी, जिसमें शिवांश यादव ने 53 गेंद पर 64 रन औ...