पूर्णिया, फरवरी 19 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड में सभी सोलह पंचायतों के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में सहकारी चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गयी। जानकारी देते हुए प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी साजिद अली ने बताया कि प्रखंड के सभी सोलह पंचायतो में तिथि वार चौपाल का आयोजन होना है। मंगलवार को आसियानी, वलुआ गोस्तरा व चंदेल पैक्स में चौपाल का आयोजन किया गया। वही 19 फरवरी को चंदवार, धुसमल व कंजिया, 20 फरवरी को कंफलिया, खपड़ा व मझौक पैक्स, 21 फरवरी को मालोपाड़ा, मुंगरा पियाजी व नंदनिया, 22 फरवरी को रायबैर, रौटा व सिरसी और 23 फरवरी को शीशाबाड़ी पैक्स में सहकारी चौपाल आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों के बीच सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया ...