नैनीताल, अप्रैल 13 -- नैनीताल, संवाददाता। खालसा साजना दिवस यानी बैसाखी के मौके पर रविवार को श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे को फूल-मालाओं से सजाया गया। सुबह अखंड पाठ साहब के भोग पढ़े गए, इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। दोपहर में गुरु का लंगर भी वरता गया। सभा महासचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर से पहुंचे कथावाचक सतपाल सिंह और अमृतसर से आए मंगत सिंह ने कथा और कीर्तन से संगत को निहाल किया। साथ ही गुरु का लंगर भी वरताया गया। शहरवासियों और स्कूली बच्चों ने भी मत्था टेककर लंगर छका। इस दौरान सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, रवींद्र सिंह, जीत सिंह, सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह, सदीप सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...