पूर्णिया, अप्रैल 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भट्ठा बाजार स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 48 घंटे का अखंड पाठ शुक्रवार से निरंतर चल रहा है। शनिवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी गुरुद्वारा से निकलकर आरएनसाह चौक, टैक्सी स्टैंड, जेल चौक, आस्था मंदिर, फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, खीरु चौक, लखन चौक, झंडा चौक, काली मंदिर चौक, चौधरी मार्केट, डीलक्स होटल चौक होकर गुरुद्वारा पहुंची। इस दौरान नानक नाम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो उठा। प्रभातफेरी के बाद दोपहर में विधि-विधान से निशान की पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर गुणी ज्ञानी एवं नानक नाम लेवा संत रागी जत्था भाई सुरजीत सिंह पटियाले वाले ने भजन-कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।...