रुडकी, अप्रैल 12 -- दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में शनिवार को बैसाखी के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ट्रेड फेयर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमैन मोहिउद्दीन अंसारी और पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम ने किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गये स्टालों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई खाद्य सामग्री का चखकर आनंद लिया और हस्तकला विधि से तैयार सामग्री की खरीदारी की। पालिका अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। इससे पूर्व डीएमआईसी ग्रुप के चेयरमैन मनोज शर्मा ने अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया। पालिका के चेयरमैन ने विजेता ग्रुप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पिंकी राठी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री अमीर हसन, सभासद जहीर खान, नरेन्द...