नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें पर्यटकों के ऊपर आतंकी गोलीबारी करते साफ मालूम पड़ रहे हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है। डरे और घबराए पर्यटक कपड़ों के स्टॉल के पीछे छिपते नजर आ रहे हैं। पहलगाम हमले से जुड़ा यह वीडियो 28 सेकंड्स का है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ आतंकी लगातार गोलियां बरसा रहे हैं और लोग किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। यह भी पढ़ें- Fact Check: पहलगाम हमले का बदला कैसे लेगा भारत, क्या डॉक्युमेंट हो गया लीक? यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी यात्रियों पर ऐक्शन, चारधाम के लिए रद्द रजिस्ट्रेशन यह भी पढ़ें- 'पार्टी का कोई लेना-देना नहीं', पहलगाम पर नेताओं की बयानबाजी से परेशान का...