मुरादाबाद, मई 19 -- फीका नदी के पुल के पास स्थित श्रीश्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर बैसाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 9 में को हुआ था। यह मेले का दूसरा सोमवार रहा तथा दूसरे सोमवार पर नलों वाले बाबा के स्थान पर प्रसाद चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर प्रसाद चढ़ाने वालों में जयनगर, बहापुर, बल्लमगढ़, जटपुरा, महावतपुर, शेरगढ़, सुआवाला, सुरजन नगर, पीपली, नाजर पट्टी, बंदे वाली मड़ैया, लालापुर पीपलसाना, रामपुर घोगर, दुल्हापुर, टांडा अफजल, खैरुल्लापुर आदि लगभग तीन दर्जन गांवों के श्रद्धालु सम्मिलित हुए। सोमवार की सुबह से ही प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने नलों वाले बाबा के स्थान पर प्रसाद चढ़कर यहां पर रहने वाले महंत का आशीर्वाद लिया।...