दुमका, अगस्त 2 -- मसलिया। मसलिया थाना क्षेत्र के पलासी मोड के पास शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक दुमका से मसलिया की ओर आ रहा था। इसी दौरान पलासी मोड के पास सड़क के किनारे से एक बैल दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा। ट्रक चालक ने बैल को बचाने के चक्कर में ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। मौके पर मसलिया थाना पुलिस पहुंच कर जेसीबी के माध्यम से ट्रक को उठाया गया। इस दुर्घटना में किसी को कोई चोटे नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...