गुमला, जुलाई 2 -- चैनपुर। चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवेनगर गांव से चोरी हुए बैल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों कलीम खान और रमजान मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बैल चोरी की शिकायत बरवेनगर निवासी हसद मियां ने चैनपुर थाना में दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, विजय उरांव और अन्य जवानों की टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई।जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बैल बरामद कर मालिक को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...