मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बंजारीकलां गांव के कोठरा बस्ती में रविवार सुबह खेत पर बैल के हमले से किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोठरा बस्ती निवासी किसान विनोद कोल हल-बैल से अपने खेत की जोताई करने के लिए के लिए बैलों को जोड़ रहे थे l साथ में विनोद की 45 वर्षीया पत्नी संगीता भी बैलों को हल से जोड़ने में सहयोग कर रही थी l इसी दौरान बैल ने अचानक संगीता पर हमलावर कर दिया। बैल के हमले से संगीता के पेट में गंभीर चोटें आई हैं। पेट में बैल की सींग से हमला करने से हालत गंभीर बनी हुई है। हालिया पीएचसी के डा. विवेक खरे ने बताया कि बैल के हमले से गं...