देहरादून, जून 4 -- पशु प्रेमी संगठन प्रेमनगर ने आरकेडिया चाय बागान में बैल की करंट से मौत के मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पशु प्रेमी कुणाल ग्रोवर ने बताया कि बैल को करंट देकर मारा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अमित भाटिया ने कहा कि अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो पशु प्रेमी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पुलिस को तहरीर सौंपने वालों में पशु प्रेमी संगठन के प्रमुख जगदीश गिरोटी, अध्यक्ष आलोक आहूजा भी मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...