हजारीबाग, जून 21 -- इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के खुटरा गांव में एक बुजुर्ग की जान दो बैलों की लड़ाई में चली गई। घटना शुक्रवार छह बजे शाम की है। मृतक भोला महतो 60 वर्ष के पुत्र दशरथ प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि शिव मंदिर के समीप स्थिति आटा चक्की में गेहूं पीसने के लिए देकर पिताजी वापस घर लौट रहे थे। वे जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंचे कि दो बैल आपस में भीड़ गए। दोनों बैल एक दूसरे के साथ लड़ाई में पिताजी के समीप पहुंच गए। बैलों के धक्का से वे जमीन पर गिर गए। जिस कारण उनके आंख, सिर और पेट तथा छाती में गंभीर चोटे लग गई। उनकी पुकार सुनकर ग्रामीणों ने संभाल कर घर भेजा।जिसके बाद परिजन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद डॉक्टर ने रांची रेफर कर दिया रिम्स जाने के क्रम में रस्ते में दम तोड़ दिया। भोला के मौत की खबर गांव पहुंचते ही ग्र...