रामनगर, दिसम्बर 1 -- रामनगर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को दून स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैबुआ के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की। विद्यार्थियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलपड़ाव व बैलपड़ाव आईआरबी चौराहे पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पहचान मेरी उड़ान मेरी शीर्षक से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के माध्यम से समाज में एचआईवी को लेकर व्याप्त अज्ञानता पर करारी चोट की। बैलपड़ाव के स्थानीय निवासियों, स्वास्थ्य कर्मियों और राहगीरों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर मान्या,प्रियंका, नंदिता, शिवानी,डाली, मानवी, कनिष्क, कार्तिक, मानस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...