लातेहार, जून 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत बैलगड़ा ग्राम की सड़क इन दिनों अत्यंत खराब हो चुकी है। ग्रामीणों का चलना भी दुभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बेलगड़ा में वीर कुंवर स्थान से लेकर अखरा तक की पथ चलने लायक नहीं है। वहीं पीडब्लूडी रोड से छोटू गंझु के घर तक जलजमाव होने से पैदल चलना भी मुश्किल है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैलगड़ा से बजरमरी पथ का स्थिति, गोपाल गोप के घर से भड़मड़ी टांड संजय गोप के घर तक सड़क का निर्माण करना अतिआवश्यक है। एतवा लोहरा के घर से लेकर कुम्बाटोली होते पाहन टोला तक सड़क निर्माण कि मांग की है। मांग करने वालों में भारतेश गोप, राजकिशोर गोप, आलोक यादव, आनंद गोप, धनेश्वर गंझू, महेंद्र यादव, रामनरेश गोप, विसुन गंझू, खेलावन गंझू, रामजीत टाना भगत, कार्तिक टाना भगत, मोहन गोप के नाम शामिल है।...