गोपालगंज, अगस्त 30 -- विशुनपुर में दुखहरण पंचायत अध्यक्ष सुनील, चनेश्वर यादव,डॉ. गगन कुमार यादव और विकास यादव सुबह 10 बजे ही बैलगाड़ी लेकर काफिले के स्वागत की तैयारी में पहुंच गए थे। उनके साथ करीब 200 राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। दोपहर 12 बजे जब राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता वहां से गुजरे तो बैलगाड़ी देखकर खुद को रोक नहीं पाए। वे नीचे उतरकर बैलगाड़ी पर चढ़े और खड़े होकर फोटो खिंचवाया। उसके बाद वे काफिले के स्वागत में आगे बढ़ गए। मुकेश सहनी के इंतजार में वीआईपी नेता यादोपुर चौक पर रोहतास से आए वीआईपी के गोपालगंज प्रभारी राजू चौधरी और वीरेश सहनी अपने नेता मुकेश सहनी का इंतजार कर रहे थे। उनके साथ रावल कुमार और संजय चौधरी भी मौजूद थे। स्थानीय कार्यकर्ता संजय निषाद, मनतोष और पप्पू ने भी यहां पहुंचकर माहौल को और जोशीला बन...