जहानाबाद, जुलाई 3 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैर बिगहा निवासी 25 वर्षीय रंजन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम विवाह किया था। बुधवार को बगीचा में मृतक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। करपी थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सचिन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की तहकीकात की। इन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। परिवार जनों के द्वारा बताया जा रहा है कि किसी प्रकार का कोई विवाद तथा तनाव नहीं था। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार जनों के आग्रह पर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...