पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन अंतर्गत बैरिया पॉवर सब स्टेशन रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए बंद रहेगा। पॉवर सब स्टेशन बंद रहने के ग्रामीण क्षेत्र के पांकी, लेस्लीगंज और तरहसी में बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मेदिनीनगर शहर के बैरिया, निमिया और बिसफुटा क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ति बंद रहेगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के ग्रामीण के सहायक अभियंता दामोदर रंजन ने बताया कि बैरिया पॉवर सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य करना है। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...