बगहा, मई 30 -- बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है। अपहृत लड़की के मां ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर बैंक से पैसा निकलवाने के बहाने बेटी को ले जाकर शादी की नियत से अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में पूर्वी चम्पारण के गोविंदगंज थाना के अरेराज बिनवलिया निवासी नवल पासवान तथा लड़की के गांव के रहने वाले बेबी देवी मोहन पासवान, सुदामा पासवान कृष्णावती देवी तथा कलावती देवी को अभियुक्त बनाया है। एफआईआर में लड़की के मां ने बताया है कि 18 मई को उनके पड़ोस में रहने वाली बेबी देवी घर पर पहुंची। उनकी बेटी को बैंक से पैसा निकलवाने में मदद करने के लिए मच्छरगावं बुलाकर ले गई। देर रात तक लड़की अपने घर नही लौटी। छानबीन में मालूम चला कि पुर्वी चम्पारण का निवासी नवल पासवान, बेबी देवी ...