बगहा, नवम्बर 19 -- बैरिया,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव से शौच करने गई एक नाबालिक छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में छात्रा की मां के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में कृष्ण कुमार समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं छात्रा के अपहरण करने में सहयोग देने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि घटना के दिन छात्रा अपने घर से बाहर सोच करने गई थी। उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठा उसी गांव का कृष्ण कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ छात्रा का अपहरण कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...