बगहा, अप्रैल 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैरिया थाना के एक गांव से शादी करने या देह व्यापार कराने के नियत से एक किशोरी का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है। घटना आठ अप्रैल की है, उस वक्त किशोरी शौच के लिए सरेह में गई थी। इसी दौरान आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने एक मोबाइल धारक समेत मुफस्सिल थाना के सनसरैया निवासी उत्तम कुमार और बिट्टू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। किशोरी के पिता ने एफआईआर में बताया है कि उनकी बेटी शौच के लिए सरेह में गई थी। उसी दौरान उत्तम कुमार ने बहला फुसलाकर कर शादी के नीयत से उसका अपहरण कर लिया। इस साजिश में दो अन्य युवकों का भी हाथ है। तीनों उनकी पुत्री से फोन पर बात करते थे और उसके संपर्क में थे। जब पिता ने आरोपितों के माता-पिता से संपर्क किया तो उन्होंने दो-तीन दिनों मे...