मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को बैरिया चेक पोस्ट के पास से पुलिस ने एक कार से 67 हजार रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अहियापुर थाने की पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की है। जानकारी के अनुसार देर रात जब पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तब एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान उस कार से नकदी बरामद की गई। कार सवारों ने उस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने रकम को जप्त कर थाने में जमा करा दिया। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के तहत बिना वैध दस्तावेज बड़ी राशि के साथ घूमना संदिग्ध माना जाता है। मामले की सूचना निर्वाचन प्रेक्षक को भी दे दी गई है। बरामद रुपए की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...