बलिया, दिसम्बर 13 -- रानीगंज (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया में टीकाकरण सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 'टीकाकरण उत्सव' अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा 'मंटन' ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण पहली और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे सभी निर्धारित टीके समय पर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शुभारंभ कार्यक्रम में अजय सिंह, अनूप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...