बगहा, मई 31 -- बेतिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा गांव के वार्ड 18 में शुक्रवार की देर रात विद्युत स्पर्शाघात से शंभू चौधरी (40) की मौत हो गई। मृतक बलुआ रामपुरवा गांव निवासी रामबेलास चौधरी के पुत्र था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीएमसीएच में परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। अस्पताल के नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है । पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के चचेरा भाई विनोद चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी संगीता देवी, पुत्री सिमरन कुमारी (05) तथा बाबू (डेढ़ साल) का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि शंभू चौधरी खेती-गृहस्थी का काम करता था। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने ...