बलिया, जनवरी 21 -- बैरिया। एसआईआर की फाइनल सूची प्रकाशन के बाद 2003 के मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं मिल पाया है, उन लोगों को नोटिस देने के बाद पहले दिन बुधवार को उनकी सुनवाई क्षेत्र के आठ केन्द्रों एसडीएम कार्यालय बैरिया, बीडीओ कार्यालय बेलहरी, बैरिया व मुरलीछपरा, खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय बेलहरी, बैरिया, मुरली छपरा तथा नगर पंचायत बैरिया पर हुई। नोटिस जारी कर मतदाताओं से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। केंन्द्रो पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जिनका नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं मिल पाया है, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने 13 विकल्प दिए हैं। किसी एक विकल्प के जरिए साक्ष्य सहित फार्म जमा करने पर उनका नाम जोड़ा जाएगा। बताया कि विस क्षेत्र के 17 हजार 376 मतदाताओं का अब तक मैपिंग नहीं हो पाया है। उन्होंने लोगो...