मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को भी जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का संयुक्त अभियान जारी रहा। बैरिया गोलंबर से चांदनी चौक के बीच बुलडोजर से 13 अस्थायी फुटपाथी दुकानों को ध्वस्त किया गया। खासतौर पर नाले के बाहर सड़क पर दुकान लगाने वालों पर सख्ती की गई। बैरिया से चांदनी चौक के बीच कुछ दिन पहले भी अभियान चला दुकानें हटाई गईं थीं। पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंची विशेष टीम के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी अपना-अपना सामान समेट कर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दोबारा सड़क का अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान कई दुकानों का सामान जब्त करने के साथ ही तीन दुकानदारों से करीब 10 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। अवैध पार्किंग करने वाले ...